ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत रेंज एरिया के खारिया गांव की रोही में शिकारियों द्वारा मारी गई गोली से घायल हिरण मिला। हिरण को घायल अवस्था में हेतराम बिश्नोई की दुकान पर लाया गया। हेतराम बिश्नोई के अनुसार हिरण गर्भवती है जिस के पीठ के पीछे गोली लगी है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मौखम राम जी धारणिया व जीव प्रेमियों ने रोष जताया व शिकारियों पर अंकुश लगाने की बात की। इस संबंध में रेंजर नरेंद्र चौधरी का कहना कि घायल हिरण की सूचना मिली है । वनपाल किशोर सिंह को मौके पर भेजा गया।
![]() |
शिकारियों ने मारी गोली गर्भवती हिरण हुवा घायल |