ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। रिलांयस का सहरानीय कदम कोविड़ के आपातकालीन वाहनों को रिलायंस देगा मुफ्त पेट्रोल और डीजल। रिलायंस उद्योग लिमिटेड ने पत्र द्वारा अवगत कराया है की रिलायंस उद्योग कोविड से संक्रमित मरीजों क्वॉरेंटाइन किए जाने भर्ती किए जाने मेडिकल ऑक्सीजन के परिवहन में प्रयुक्त समस्त सरकारी व निजी वाहन को प्रतिदिन 50 लीटर डीजल पेट्रोल मुफ्त में दिया जाएगा। इस सुविधा का उपयोग करने हेतु आप अपने जिले में कॉविड प्रबंधक प्रयुक्त का प्रमाणीकरण अपने स्तर पर आपके द्वारा नामित प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करवाये। रिलायंस उद्योग लिमिटेड आपके जिले में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप अधिकारी श्री विवेक गुप्ता मोबाइल नंबर 6386750133 या दिलजीत सिंह जी मोबाइल नंबर 8000927070 से जानकारी ले ।
![]() |
आपातकालीन वाहनों को रिलायंस देगा मुफ्त पेट्रोल और डीजल |