ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बज्जू। कुंड में गिरी विवाहिता परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप यह मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र का है। परिवादी ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि खाजूवाला में अखुसर निवासी आरोपी दिलीप व राजा राम पुत्र हंसराज मर्तक की सास तथा ससुर हंसराज उसकी बहन जय श्री को दहेज के लिए परेशान करते थे। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए , 304 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है जान सीओ कोलायत द्वारा की जा रही है।
![]() |
कुंड में गिरी विवाहिता परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप |