महंत स्वामी राजेंद्रानंद जी का आज अंतिम संस्कार हुआ

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर।   लालासर साथरी के महंत स्वामी राजेंद्रानंद का शुक्रवार को निधन हो गया, जिनका आज अंतिम संस्कार हुआ। संस्कार में कोरोंना गाइडलाइन का पालन किया गया।  अंतिम दर्शन के लिए सभी श्रद्धालुओं को घर से ही श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया गया।  पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बिश्नोई समाज के लिए अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है। 70 वर्षीय स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज अपनी कड़ी मेहनत से लालासर साथरी को भव्य रूप प्रदान किया था। लालासर साथरी का मंदिर किसी  समय छोटा सा हुआ करता था लेकिन गुरु जी की मेहनत ने आज भव्य मंदिर का रूप दे दिया। साथ में ही एक विशाल गौशाला भी चल रही है। उनके शिष्य आचार्य सच्चिदानंद जी ने भी उनके सानिध्य में लोकप्रियता हासिल कर धर्म प्रचार  में योगदान दिया
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी शोक जताया। 

महंत स्वामी राजेंद्रानंद  जी  का  आज अंतिम संस्कार हुआ
महंत स्वामी राजेंद्रानंद  जी  का  आज अंतिम संस्कार हुआ





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.