ट्रिपल एस ओ न्यूज़।बीकानेर। बीकानेर कोरोना के मद्देनजर उपलब्ध संसधानों से ईलाज भी चुनौती बनी हुवी है। कलक्टर नमित मेहता की कोशिश सफलता की और गम्भीर बीमार को मिल सके लाभ इसलिए बनाई तीन डाक्टर्स की एक कमेटी। डॉ सुरेन्द्र वर्मा को बनाया कमेटी का हैड तथा डाक्टर नवल गुप्ता और डॉ यूनुस भी शामिल है। हालांकि स्टॉक के मद्देनजर ये भी एक चुनौती है।
![]() |
कलक्टर नमित मेहता की कोशिश गम्भीर बीमार को मिल सके लाभ |