पिस्टल धारी लुटेरे , मुक्ताप्रसाद में हुए असफल तो जेएनवीसी में डाला डाका

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर।  नीले रंग की मोटरसाइकिल में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पहले मुक्ताप्रसाद के सेक्टर 2 में छगनलाल ज्वैलर्स के यहां लूट का प्रयास किया। नयाशहर थानाधिकारी भवानी सिंह के अनुसार पुलिस वहां से पास में ही थी। ऐसे में अलार्म बजते ही दस मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। लुटेरे यहां से असफल होकर फरार हो गए।  इस घटना के कुछ ही देर बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के साइंस पार्क स्थित मातारानी ज्वैलर्स में लूट हुई।
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ज्वैलर्स पर हमला किया। इसके बाद करीब डेढ़ सौ ग्राम चांदी लूटने में कामयाब हो गए। भवानी सिंह के अनुसार दोनों घटनाओं के आरोपी एक ही है। भवानी सिंह के अनुसार ये आरोपी बीकानेर के नहीं है श्रीगंगानगर साइड के हो सकते हैं। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है।

पिस्टल धारी लुटेरों,  मुक्ताप्रसाद में हुए असफल तो जेएनवीसी में डाला डाका
पिस्टल धारी लुटेरों,  मुक्ताप्रसाद में हुए असफल तो जेएनवीसी में डाला डाका


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.