ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- टोंक की पूर्व विधायक जकिया का हुआ निधन। टोंक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में शोक की लहर ,पिछले दिनों में कोरोना से संक्रमित हुई थी जकिया , जकिया तीन बार टोंक से विधायक रह चुकी है , जकिया चिकित्सा मंत्री ,महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रह चुकी है।
![]() |
टोंक की पूर्व विधायक जकिया का हुआ निधन |