ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,महाजन। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई । । जहां भोलूराम पुत्र गोपालाराम की दो बच्चियां घर की बाखल में खेल रही थी। खेलते-खेलते दोनों बच्चिया कुंड में गिर गई। हैड कांस्टेबल गंगाराम से मिली जानकारी के अनुसार घटना महाजन थाना क्षेत्र के घुसायाना गांव की है। घटना के दौरान बच्चियों का पिता घर से बाहर गया हुआ था मां पीछे गायों के बाड़े में काम रही थी । काफी देर किसी ने देखा नहीं और दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई ।
![]() |
कुंड में गिरने से दो बच्चियों की मौत |