ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। रविवार को रतनबिहारी पार्क में सुबह 11 बजे श्री सूर्य सेन जाग्रति क्षोरकार्य संघ बीकानेर की कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष जयनारायण मारू ने बताया कि शहर में कोरोना महामारी को देखते हुए तथा शहर में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए संघ की कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि शहर में सैलून एवं पार्लर की दुकानें व सैलून कर्मियों का कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन के रूप में अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अवकाश रखा जाए। यह निर्णय शहर के दो भागों में अलग-अलग दिनों में लिया जाएगा। शहर के जस्सुसर गेट, मुरलीधर कॉलोनी, बंगला नगर, पुगल फांटा व मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में 6 जुलाई से 21 जुलाई तक 15 दिनों के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर पूर्णतया अवकाश रखा जाएगा तथा बाकि शहर के सभी क्षेत्रों में 6 जुलाई से 14 जुलाई यानी 9 दिनों के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों का पूर्णतया अवकाश रखा जाएगा।
![]() |
बीकानेर में 6 से 21 जुलाई तक बंद रहेंगे सैलून व पार्लर |