ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ इलाके में शुक्रवार को फिर सेना का एक बम मिलने से दहशत फैल गई। इस बारे में खुफिया विभाग और सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। यह बम जिंदा है या चला हुआ सेना ही इसकी पुष्टि करेगी। फिलहाल एहतियात के तौर पर बम के चारों और मिट्टी के कट्टे रखवा दिए गए हैं। इलाके में पूर्व में भी इस तरह के बम मिल चुके हैं।
![]() |
सूरतगढ़ इलाके में शुक्रवार को फिर सेना का एक बम मिलने से दहशत फैल गई |