ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , नई दिल्ली। मोदी सरकार ने घोषित की नई शिक्षा नीति, MHRD का बदला नाम। सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम। हायर एजुकेशन सेक्रटरी अमित खरे ने बताया, ' नए सुधारों में टेक्नॉलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी के लिए नियम समान होंगे।
![]() |
मोदी सरकार ने घोषित की नई शिक्षा नीति |