ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , झुंझुनूं। झुंझुनूं में एक विधायक और आरएएस अधिकारी को हुवा कोरोना। जानकारी के अनुसार विधायक जयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव और आरएएस अधिकारी का सैंपल लिया गया था झुंझुनूं में ही। दो बड़ी हस्तियों को कोरोना होने से झुंझुनूं में मचा हड़कंप। विधायक के संपर्क में आये 14 जनों को किया आइसोलेट व क्वारंटाइन। आरएएस अधिकारी भी लौटा था एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर।
![]() |
विधायक और आरएएस अधिकारी को हुवा कोरोना |