ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। बीकानेर के नोखा में सावन के पहले सोमवार को बारिश की सुरुवात हुवी। तेज़ बरसात से लोगों को उमस ओर गर्मी से मिली राहत। लोग बरसात का आनंद लेने घरो से निकले और जम कर बरसात का लुफ़्त उठाया। घने बादल व बरसात आने से सड़कों पर अँधेरा छा गया जिस से वाहन चालक लाईट जलाकर चलते नजर आये । बरसात होने से सड़कें बनी दरिया।
![]() |
सावन के पहले सोमवार को बारिश शुरू |