ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सिटी पवन कुमार मीणा ने संभाली कानून व्यवस्था और कफ्र्यू क्षेत्र की मॉनिटरिंग। कफ्र्यू क्षेत्र में 200 पुलिस जवान,
150 होमगार्ड के जवान और आरएसी की एक कंपनी तैनात की गई है। पांच सौ से
अधिक का यह जाब्ता शहर में 24 घंटे तैनात रहेगा। लोगों से घरों से बाहर नहीं
निकलने की अपील की गई है। लापरवाही बरतने
वालों के खिलाफ सख्ती से निबटेंगे। वहीं कफ्र्यू वाले क्षेत्रों के लिए जिला कलक्टर ने सात एरिया
मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। पुलिस थानों
की चेतक रात्रिकालीन व दिन में गश्त पर रहेगी। इसके लिए बाइकर्स पुलिस
टीमें गलियों व चौक, मोहल्लों में गश्त करेंगी।
![]() |
पांच सौ जवानो ने सम्भाला मोर्चा बीकानेर में |