ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। गंगाशहर थाने के पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास बीती रात की घटना पर पुलिस ने दो बदमाशों व बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को बरामद किया । थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार आरोपियों ने पुराने बस स्टैंड पर मारपीट की थी, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम से पुलिस को मिली। जिस पर कोचर सर्किल पर नाकाबंदी की गई, लेकिन आरोपी रोकने पर रूके नहीं बल्कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भाग छूटे। इस घटना में पुलिस के गेनाराम जान बचाने के लिए कूदा, जिस पर उसके चोटें लगी। आरोपियों ने गाड़ी रोकने के बाद बैक गैर का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की बोलेरो को तीन बार टक्कर मारी। इस दौरान जसरासर निवासी सुखराम तर्ड व नोखा निवासी महेंद्र सिंह भागने में कामयाब हुए। वहीं गुसाईंसर छोटा निवासी इंद्रजीत उर्फ विराट शर्मा व बनिया गांव निवासी प्रकाश तर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 307,353 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर भोलाराम को दी है।
![]() |
पुलिसकर्मियों को कुचलने के प्रयास |