ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के बंगले को भी सील कर दिया गया हैें। खबर है कि रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला हैें जिसके बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया हैं। बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है। इसके बाद रेखा के कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने की भी खबरें है।
![]() |
एक्ट्रेस रेखा का बंगला किया गया सील |