ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के 15 जिलों के 861 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया है। जिला कलक्टरों से प्राप्त रबी फसल 2019 (सम्वत् 2076) में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
![]() |
राज्य के 15 जिलों के 861 ग्राम अभावग्रस्त घोषित |
अधिसूचना के अनुसार
• अलवर जिले के 135,
• भरतपुर के 296,
• बाड़मेर के 101,
• बीकानेर के 2 एवं
• बून्दी जिले का 1 गांव अभावग्रस्त घोषित हुआ है।
• दौसा जिले के 65,
• श्रीगंगानगर के 31,
• हनुमानगढ़ के 23,
• जयपुर के 73 एवं
• जैसलमेर जिले के 34 गांव अभावग्रस्त घोषित किये गये हैं।
• जोधपुर जिले के 8,
• करौली के 9,
• नागौर के 66,
• सीकर के 12 एवं
• सवाईमाधोपुर के 5 गांव अभावग्रस्त घोषित किये गये हैंं।
अभावग्रस्त गांवों मे यह प्रावधान 31 जुलाई, 2020 तक लागू रहेंगे ।