ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- राजस्थान की सीमाओं को सील करने का मामला हुआ दर्ज । पुलिस मुख्यालय से संशोधित आदेश हुआ जारी ,पहले प्रदेश में सीमाओं को सील करने का निकाला गया था आदेश । अब यातायात को नियंत्रित करने की बात कही गयी है बात सीमा को सील की जगह यातायात को नियंत्रित करने का आदेश हालांकि वाहनों का आवागमन केवल पास के जरिए ही होगा।