ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के कायरा गांव में मारपीट का मामला सामने में आया है । पुलिस से मिली हुई जानकारी के अनुसार करणाराम पुत्र लालूराम जाति जाट उम्र 36 साल निवासी काहिरा पीएस पांचू जिला बीकानेर ने रेवंतराम ,पुरखाराम पुत्रगण भगवानाराम जातिगण जाट निवासी गण काहिरा पीएस पांचू जिला बीकानेर में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोप लगाया गया है, कि यह लोग मेरी दुकान में घुसकर सरियों से मारपीट की व 65000 रुपये और 14 खल की बोरी ले गये पुलिस ने मामला धारा 452, 382, 323, 341, 34 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है अनुसंधान का कार्य कॉन्स्टेबल टिकु राम को सौंपा गया है।
![]() |
कायरा गांव में हुई मारपीट |