यूपी पुलिस बिना मूवमेंट पास के किसी को भी नोएडा में जाने की इजाजत नहीं दे रही है

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,नई दिल्‍ली।  अनलॉक 1.0 में रियायत मिलने के बावजूद दिल्‍ली  के सीमाई इलाकों में आमलोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है।  यूपी पुलिस मूवमेंट पास के बिना किसी को भी नोएडा में  जाने की इजाजत नहीं दे रही है।  बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर हर वाहन की जांच की जा रही है।  ऐसे में दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर  पर लंबा जाम लग गया है।  इस लिए बगैर मूवमेंट पास के नोएडा में जाने की कोसिश ना करने नहीं तो लबे जाम का सामना करना पड़ सकता है और नोएडा में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। 
यूपी पुलिस  बिना मूवमेंट पास के किसी को भी नोएडा में  जाने की इजाजत नहीं दे रही है
यूपी पुलिस  बिना मूवमेंट पास के किसी को भी नोएडा में  जाने की इजाजत नहीं दे रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.