ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। बीकानेर में आज में दो और मिले कोरोना पोज़िटिव। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने वालों में एक पीबीएम अस्पताल का गार्ड है, जो कि सोनगिरी कुआं क्षेत्र का रहने वाला है। दूसरा पॉजीटिव पिछले दिनों उदयपुर से आया है जो कि धोबी तलाई का रहने वाला बताया जा रहा है। यह पॉजीटिव उदयपुर में एक में लैब में कार्यरत है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने दी है।
![]() |
बीकानेर में दो और मिले कोरोना पोज़िटिव |