ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- सुजानगढ़। सुजानगढ़ ग्राम लोढसर के पास ट्रेलर व आल्टो कार की जबरदस्त भीड़ंत हुवी। भीड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। रफ्तार के कहर ने छिन ली पांच जिन्दगियां।
हादसे में एक महिला सहित दो पुरुषों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक पांच वर्षीय बच्ची सहित मां ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये भीषण हादसा एनएच 52 पर हुआ है। ये सभी लाडनूं से झुन्झनू के चिंचड़ौली गांव जा रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची गई।
हादसे में एक महिला सहित दो पुरुषों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक पांच वर्षीय बच्ची सहित मां ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये भीषण हादसा एनएच 52 पर हुआ है। ये सभी लाडनूं से झुन्झनू के चिंचड़ौली गांव जा रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची गई।
![]() |
ट्रेलर व आल्टो कार की जबरदस्त भीड़ंत |