ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर के नोखा से आई बड़ी खबर , कृषि मंडी में व्यापारियों ने की हड़ताल मंडी परिसर के मुख्य गेट पर लगाया गया धरना, व्यापारी दुकानदार और किसानों के 15 लाख रु का अनाज चोरी करवाने का आरोप का मामला ,मंडी में लगाये सीसीटीवी कैमरे भी बताये जा रहे बंद । व्यापारी मंडी प्रशासन और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है ,मंडी के बाहर सैकड़ो किसानों की गाड़ियां खड़ी है। किसान तेज़ धूप में अपनी फसल को बेचने का कर रहे इंतज़ार, अब तक कोई प्रसाशनिक अधिकारी नहीं है।
![]() |
बीकानेर के नोखा से कृषि मंडी में व्यापारियों ने की हड़ताल |