ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। देर शाम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम से रूपये निकालकर बाहर
निकले एक जने पर सिर पर रॉड से वार कर रूपये छिन लेने का प्रयास किया लेकिन वह पर मौजूद
लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ नवनीत ने
सक्रियता दिखाते हुए चार-पांच जनों को राउण्डअप कर पूछताछ की जा रही है। घटना लेडी एल्गिन स्कूल के पास बने एसबीआई के एटीएम से एक
जना रूपये निकालकर जैसे ही बाहर निकला। उस पर रॉड से वार कर रूपये छिन
लिये। इस दौरान चिल्लाने पर वहां खड़े लोगों ने एक जने को पकड़ लिया। जिसकी
निशानदेही पर पुलिस ने चार पांच जनों को पूछताछ के लिये राउण्डअप कर लिया
है।
![]() |
रॉड से वार कर रूपये छीने |