ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की एक दुकान में लूट की वारदात ने गांव में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार चार नकाबपोश जनों ने खारड़ा की एक दुकान से करीब चार लाख का सोन व चांदी का सामान लूट लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही नाकेबंदी कर अज्ञात नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है।थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव में सुनार की दुकान पर आए नकाबपोश चार पांच जनो ने पिस्टल दिखाकर सारा सामान लुटा और गाड़ियों में सवार होकर भाग गए,नापासर थानाधिकारी संदीप पुनिया ने सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे इसके बाद जयपुर हाइवे पर गाड़ियों का लगातार पीछा किया।
![]() |
बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की एक दुकान में लूट |