ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जोधपुर। जोधपुर HC के जस्टिस अशोक गौड ने RAS भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के दिए आदेश दिए है। सुरज्ञान और अन्य की याचिकाओं को निस्तारित करते हुए ये आदेश जारी किये। याचिका में OBC वर्ग के कट ऑफ अंकों का उठाया था मामला।
![]() |
HC ने RAS भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के दिए आदेश |