ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-खाजूवाला। खाजूवाला में नकली नोटो को लेकर गैंग सक्रिय होता नजर आ रहा है। एक ही सीरियल नंबर के नोट मिलने से खाजूवाला में सनसनी फैल गई। नकली नोटो का गैंग पेट्रोल डीजल भरवाने के नाम पर नकली नोट चला रहे है। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक के गांवों में गैंग सक्रिय हुवा और खाजूवाला SHO विक्रम चौहान टीम सहित जांच में जुटे।
![]() |
खाजूवाला में नकली नोटो का गैंग सक्रिय |