ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा
के निर्देशन में बीछवाल पुलिस थानाधिकारी मनोज शर्मा ने कल रात बड़ी कार्यवाही
की। पुलिस ने हरियाणा के 2 और बीकानेर के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 50
लाख का ब्रास ऑटो पार्ट का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अकरम पुत्र जमील निवासी मेवात हरियाणा, मोहम्मद आरिफ पुत्र जब्बार निवासी मेवात हरियाणा ,मुन्नीराम पुत्र लूणारम मेघवाल निवासी जैसलसर पुलिस थानाा श्रीडूंगरगढ़, भूराअली पुत्र सलीम निवासी सर्वोदय बस्ती ,संदीप पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल निवसी सुभाषपुरा के रहने वाले है।
![]() |
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा की बड़ी कार्यवाही, 50 लाख का ब्रास ऑटो पार्ट का सामान बरामद |