ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,जयपुर। सीआई चंद्रप्रकाश के ख़िलाफ़ 34 बजरी से भरे ट्रेलर बेचने का मामला। एसीबी में दर्ज परिवाद की जांच होगी दो सप्ताह में पूरी होगी। चंद्रप्रकाश पर एसीबी का शिकंजा कसने की तयारी। ट्रेलरों से बजरी बेचे जाने के संबंध में देरी से मिला रिकॉर्ड जिस कारण ऐसे में जांच में नही आ पाई थी तेजी। सभी बयान पूरे हो चुके है अब जल्द जाँच पूरी होगी। यह जानकारी सवाई माधोपुर एसीबी के अधिकारी भैरूलाल ने दी। थाना में रहते हुए चंद्रप्रकाश पर लाखों रु. की 34 बजरी से भरे ट्रेलर बेचने के आरोप लगा था जिस के चलते जांच चल रही थी।
![]() |
सीआई चंद्रप्रकाश पर एसीबी का शिकंजा कसने की तयारी |