ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज फिर बीकानेर में 7 नए कोरोनापॉजिटिव पाये गए । डॉक्टर बी एल मीणा ने पुष्टि करते हुवे बताया है की आज चुनगरो के मोहल्ले से 3,कमला कॉलोनी से 1, भगत सिंह कॉलोनी से एक, रामपुरिया कॉलेज के पीछे से एक वह जस्सूसर गेट के बाहर से एक मरीज की पहचान हुई है।
![]() |
आज फिर मिले बीकानेर में 7 कोरोना पॉजिटिव |