आप राजस्थान में आ रहे है तो अब इ-पास से काम नहीं चलेगा, एनओसी भी साथ जरूरी है

ट्रिप्पल एस ओ न्यूज़ :-  अगर आप दूसरे राज्य से राजस्थान आ रहे है और आपके पास उस राज्य के   संबधित जिला की एनओसी  होना जरुरी है।  तब ही आप राज्य में प्रवेश  कर पायगे । अभी जितने भी प्रवासी अपने निजी वाहन के साथ आ रहे है उनके पास उस राज्य का पास है लेकिन एनओसी नहीं है इसलिए उनको राज्य के चेक पोस्ट पर ही रुकना पड रहा है । जब तक एनओसी नहीं आती तब तक राज्य में प्रवेश  नहीं करने दिया जायेगा  । परेशान प्रवासी बोले कि जितना समय उनको आने में नहीं लगा था उससे ज्यादा समय यहां हाइवे पर एनओसी की इंतजार में लग गया।   उस राज्य में पास के आवेदन करने के साथ-साथ राजस्थान सरकार में भी ऑनलाइन एनओसी के लिए आवेदन करना होगा। प्रवासी http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण के पहले कॉलम में आवेदन करना होगा जरुरी । जैसे ही उसकी एनओसी जारी होगी उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश आएगा। इसके बाद वह राजकॉप एप में जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड के नीचे की तरफ माई ई-पास/एनओसी जहां लिखा है उसको क्लिक करना है वहां से एनओसी  क्यूआर कोड के रूप में डाउनलोड कर सकते है। जब भी वे उस प्रदेश के पास के साथ निकलेंगे तब उनको राजस्थान में आने पर राज्य की सीमा की चेक पोस्ट पर यह एनओसी बतानी होगी। हाथों-हाथ एनओसी भी जारी की जाए लोगों का कहना है कि लोग बड़ी मुश्किल से दूसरी जगह से यहां पहुंच रहे है। उनको एनओसी की जानकारी नहीं है। आने वाले को पास मिल गया तो वे इसे ही सब मान रहे है। बाहर से आकर यहां परेशान हुए लोगों का कहना है कि दूसरे राज्यों की कई जांच से गुजर कर मान्य दस्तावेजों के साथ जो यहां आ रहे है। उनको उन दस्तावेंजों की जांच व पास को मानते हुए चेक पोस्ट पर ही एनओसी जारी करने की प्रक्रिया होनी चाहिए ताकि उनको इतना परेशान नहीं होना पड़े। 
राजस्थान में आ रहे, मात्र इ-पास से काम नहीं चलेगा, एनओसी भी साथ जरूरी, नहीं तो होंगे परेशान
आप राजस्थान में आ रहे है तो अब  इ-पास से काम नहीं चलेगा, एनओसी भी साथ जरूरी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.