ट्रीप्पल एस ओ न्यूज़ :- श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर मिनी सचिवालय के बाहर विष्णुदत बिश्नोई आत्महत्या की सीबीआई जाँच को लेकर लगाया धरना। रायसिंहनगर के उप निरक्षक थाना अधिकारी जीतराम ने आदोलनकारियों को नोटिस जारी किया । थाना अधिकारी ने नोटिस में यह हवाला देते हुवे लिखा है की सार्वजनिक जीवन और स्वास्थ्य को संभावित खतरे और संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध किया गया है। मगर आप के द्वारा आदेशों की अहवेलना की जा रही है। थाना अधिकारी ने निम्न व्यक्तियों के नाम से नोटिस जारी किया है।
![]() |
रायसिंहनगर मिनी सचिवालय के बाहर धरना थानाअथिकारी ने जारी किया नोटिस |
- श्री बलबीर लूथरा विधायक , रायसिंहनगर।
- श्री लालचंद पूर्व विधायक , रायसिंहनगर।
- श्री श्योपत कामरेड मा.क.पा. रायसिंहनगर।
- श्री डोलत राम नायक पूर्व विधायक , रायसिंहनगर।
- श्री राकेश ठोलिया कामरेड।
- श्री रामप्रकाश गोदारा मण्डल भाजपा अध्यक्ष।
- श्री दलीप सिगड प्रधान बिश्नोई मन्दिर डाबला।
- श्री रवेंद्र बिश्नोई एडवोकेट।
- श्री सुरेन्द्र बिश्नोई रॉयल पब्लिक स्कूल रायसिंहनगर।
थाना अधिकारी ने जारी किया नोटिस