ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। बीकानेर शहर में ख़ज़ांची बाजार,गणपति प्लाज़ा,जैन मार्केट, लाभूजी का कटला,सुखलेचा कटला,हीरालाल माल, बोथरा का काम्पलैकस, तोलीयासर भैरू जी की गली आदि बाजार बंद रहेंगे। फड़ बाज़ार मैं ABC की व्यवस्था लागू रहेंगी। यह जानकारी कोटगेट थाना प्रभारी धर्म पुनिया ने दी।