केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते एनआरआई के लिए देश में ही फंस जाने से टैक्स नियमों में ढील देने का फैसला किया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि देश में मौजूदा हालात में फ्लाइट ऑपरेशन बंद है। ऐसे में यहां फंसे हुए एनआरआई के लिए संकट खड़ा हो रहा था कि कहीं उनसे भारतीय नागरिकों की तरह टैक्स न वसूला जाए। यहां फंसे नागरिकों ने सरकार से इस बारे में गुहार लगाई थी और टैक्स में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ढील देने की अपील की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल अनिश्चित काल के लिए छूट को मंजूरी दी है। सरकार का मानना है कि कोरोना संकट में विदेश से भारत आए एनआरआई मौजूदा कोरोना संकट के चलते चल रहे लॉकडाउन में देश से वापस नहीं जा पाएंगे। ऐसे में उन्हें आयकर कानून के उस प्रावधान से छूट दी जाएगी, जिसमें तय समय से ज्यादा रहने पर उनकी आय पर टैक्स भारतीय नागरिक की कमाई के हिसाब से लिया जाता है।
