बीकानेर :- एक ईमित्र संचालक ने दुकान में फांसी का फंदा लगाके आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर के सदर थाने क्षेत्रकी ये घटना है। पुलिस लाइन के सामने बाबा रामदेव मंदिर के पास युवक फांसी के फंदे पर लटक गया और यह ईमित्रचलाता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू परिहार था।