बीकानेर के अक्कासर में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव

बीकानेर में गांव अक्‍कासर के व्‍यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग टीम ने उसकी ट्रेवल हिस्‍ट्री खंगाल ली है। यह शख्‍स कोलकाता से तीन परिवारों के साथ निजी वाहन से बीकानेर आया था। उक्‍त वाहन में करीब 11 जने सवार थे। ऐसे में चिकित्‍सा विभाग ऐहतियात के तौर पर उन्‍हें क्‍वारेंटाइन करने के अलावा 27 अय जनों को भी क्‍वारेंटाइन करने की प्रक्रिया में जुट गया है।


सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया यह शख्‍स कोलकाता से यहां आने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में रहा, इसका गहनता से पता लगाया गया है। अब तक मिली जानकारी के बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्‍वारेंटाइन रखा जाएगा।

आपको बता दें कि आज शाम बीकानेर के अक्‍कासर गांव के सुरेश ढडढा की कोरोना जांच पॉजीटिव आई थी। वो पिछले दिनों कोलकाता से बीकानेर आया था। इस नए केस के साथ ही बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजीटिव के कुल 40 केस सामने आ चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.