ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव एम्बुलेंस में उनके पैतृक गांव लूणेवाला पंहुचा । जहां उनका अंतिम संस्कार हुवा , इससे पहले यहां आईजी जोस मोहन, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिश्नोई को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बिश्नोई श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र के लूणेवाला गांव के निवासी है। प्रशासन ने बिश्नोई के परिजनों की मांग को मानने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। उस के बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया । विश्नोई की मौत की खबर सुनते ही गांव लूणेवाला में शोक की लहर छा गई। गांव का हर एक व्यक्ति उनकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध था कि आखिर एक ईमानदार व निडर व्यक्ति ऐसे कैसे कर सकता है। एक बार तो गांव के लोग मौत की इस सच्चाई को मानने को तैयार ही नहीं थे।
गांव लूणेवाला में शोक की लहर छा गई
0
मई 24, 2020
Tags