ट्रिप्पल एस ओ न्यूज़ :- जोधपुर शहर के भदवासिया में सैलून संचालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कप । सोमवार को सैलून खोलने से पहले इसका सैंपल लिया गया था। रात को जांच रिपोर्ट आने से पहले वह करीब 18 से ज्यादा लोगों के बाल काटे जा चुके थे । देर रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। अब उससे बाल कटवाने वाले लोगों को तलाश कर सैंपल लिए जा रहे हैं।बगैर कोई सावधानी बरते उसने 18 से अधिक लोगों के बाल काट दिए। सैलून संचालक की यह लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है। कुछ लोग जानकारी मिलते ही स्वयं सैंपल देने पहुंच गए, जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जोधपुर में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। यहां अब तक 1200 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.