राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- जयपुर। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने चुरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना की परिस्थितियों की सीआईडी  क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच प्रारंभ कर दी गई है। इन अधिकारियों को यथाशीघ्र जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक ने कहा कि संपूर्ण पुलिस परिवार शोकाकुल परिवार के साथ हैं। उन्होंने स्वर्गीय विश्नोई की आत्मा की शांति एवं उनके माता-पिता व परिवारजन को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.