ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- लद्दाख, भारत। सेनाध्यक्ष का दौरा
ये साफ करने
के लिए काफी
है कि दोनों
देशों के बीच
तनाव न केवल
बरकरार है बल्कि
बढ़ भी रहा
है। लद्दाख में
भारतीय और चीनी
सैनिकों के बीच
दो हफ्तों से
चल रहे तनाव
के बीच भारतीय
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम
नरवने
ने 22 मई को
लद्दाख का दौरा
किया। उन्हें भारतीय
सेना की 16 कोर
हेडक्वार्टर से लाइन
ऑफ एक्चुअल कंट्रोल
यानि एलएसी का
हालातों की जानकारी
ली। खबरों के मुताबिक
गलवान नदी और
पेंगांग झील के
किनारे दोनों ओर के
हजारों सैनिक एक-दूसरे
के सामने जमे
हुए हैं। इस
साल जब भारतीय
सैनिकों ने इन
दोनों ही जगहों
पर कुछ छोटे
सैनिक निर्माण करने
शुरू किए तो
चीनी सैनिकों ने
विरोध किया और
बात बढ़ गई।
गलवान घाटी का
मामला कुछ ज्यादा
गंभीर है जहां
चीनी सैनिकों की
तादाद हजारों में
बताई जा रही
है। सेनाध्यक्ष जनरल
नरवणे ने अपना
पहला दौरा ही
इस साल जनवरी
में सियाचिन का
किया था।
.