ठग ने फर्जी पास बनाकर 52 श्रमिकों को बस में बैठाकर झारखंड पहुंचा दिया

ट्रिपल एस ओ न्यूज़:- सूरत. अहमदाबाद कलेक्ट्रेट के अप्लीकेशन नंबर से ठग ने फर्जी पास बनाकर 52 श्रमिकों को बस में बैठाकर झारखंड पहुंचा दिया।  इसमें झारखंड के दो और रायपुर का एक लेटर है। जानकारी के अनुसार गांव पहुंचने वाले 52 श्रमिक उधना में रहते हैं। कलेक्टर ने उधना के मामलतदार को शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया है। मामलतदार योगेशभाई मेहता ने उमरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस फर्जी पास पर गांव जाने वालों के मोबाइल और आधार कार्ड नंबर से संपर्क कर रही है। पुलिस फर्जी लेटर बनाने वाले की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना का संक्रमण दूसरे राज्यों में न फैले इसलिए श्रमिकों की बाकायदा मेडिकल जांच की जा रही है। इसके बावजूद 52 श्रमिक बिना जांच किए एक साथ झारखंड पहुंच गए। और सब से बड़ी बात ये रही  कि रास्ते में किसी ने कोई जांच या पूछताछ भी नहीं की। सूरत कलेक्ट्रेट द्वारा झारखंड को बस का पास देने का काम करीबन एक हफ्ते से बंद कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लग गयी  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.