नागौर जिले में एक ही दिन में आये 16 नए कोरोना पॉजिटिव

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- नागौर। कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, नागौर जिले में एक ही दिन में आये 16 नए कोरोना पॉजिटिव।अब पूरा नागौर जिला आया कोरोना की चपेट में।
  • जिले के एकमात्र कोरोना मुक्त उपखण्ड खींवसर के चावंडिया में भी आये 2 पॉजिटिव।
  • लाडनूँ में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित।
  • जायल के डेह में फिर मिला एक और पॉजिटिव।
  • जायल के मांगलोद ग़ांव में मिले 2 पॉजिटिव।
  • नागौर के बासनी में फिर से मिले 6 नए पॉजिटिव।
  • मकराना में भी मिला 1 पॉजिटिव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.