ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- राजस्थान के 43 फीसदी जिला मुख्यालय रेड जोन में, इनमें शामिल है जयपुर, जोधपुर, कोटा,अजमेर,बाड़मेर,बीकानेर,भीलवाड़ा,डूंगरपुर,पाली, सीकर, सिरोही,उदयपुर, जालौर सहित 15 शहर रेड जोन में।बीकानेर रेड जोन आने से यहां टैक्सी और बस नहीं चलेगी। बाकी राजस्थान सरकार के नियम यथावत रहेंगे।