15 मई से उचित दर पर आमजन के लिए हैण्ड सैनेटाइजर्स उपलब्ध

 गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड  ने  कोरोना संक्रमण की रोकथाम में योगदान देते हुए रिटेल में उचित दर एवं गुणवत्ता के हैण्ड सैनेटाईजर्स उपलब्ध करवाने के लिये 15 मई से नेहरू सहकार भवन, भवानी सिंह  रोड भू-तल पर एक रिटेल आऊट-लेट प्रारम्भ किया जा रहा हैं। 
आम जन भी यहाँ से हैण्ड सैनेटाईजर्स क्रय कर सकगें।
•    इससे पूर्व भी आरएसजीएसएम ने लगभग 14 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसबीसीएल के  डिपोज से जिला कलेक्टरो के निर्देशन में निःशुल्क वितरण किया हैं तथा
•    22 लाख हैण्ड सैनेटाइजर्स आरएसजीएसएम एवं आरएसबीसीएल के डिपोज के माध्यम से विक्रय किया गया हैं तथा
•    अभी तक हैण्ड सैनेटाइजर्स निरन्तर थोक में विक्रय किये जा रहे थें,
•    किन्तु अब रिटेल में भी आरएसजीएसएम हैण्ड सैनेटाइजर्स नेहरू सहकार भवन के भू-तल से उपलब्ध करायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.