ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- नई दिल्ली । केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश भर में फंसे हुए प्रवासी कामगारों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 1 हजार 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा, "अब तक कामगारों को वापस लाने के लिए रेलवे ने कुल 1,034 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू किया है। रेलवे ने अब तक देश भर के 12 लाख से अधिक लोगों को इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके स्थानो तक पहुंचाया है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू किया है। रेलवे ने अब तक देश भर के 12 लाख से अधिक लोगों को इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके स्थानो तक पहुंचाया है।