उद्योग राज्य मंत्री श्री बिश्नोई ने किया बीकानेर पश्चिम विधायक जनसुनवाई केंद्र का अवलोकन

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 24 अक्टूबर। उद्योग, वाणिज्य, खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री श्री के के बिश्नोई ने शुक्रवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा जन सुनवाई केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदेश के पहले जन सुनवाई केंद्र की सराहना की और कहा कि केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में बेहतर कार्य किया है। 

उद्योग राज्य मंत्री श्री बिश्नोई ने किया बीकानेर पश्चिम विधायक जनसुनवाई केंद्र का अवलोकन
उद्योग राज्य मंत्री श्री बिश्नोई ने किया बीकानेर पश्चिम विधायक जनसुनवाई केंद्र का अवलोकन

उन्होंने कहा कि यह केंद्र मुख्यमंत्री की जनसेवा की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। विधायक श्री व्यास ने उन्हें जनसुनवाई की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और बताया कि यहां प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण को कंप्यूटराइज्ड किया जाता है। इसे संबधित विभाग को भेजने के साथ इसका फीडबैक लिया जाता है। उन्होंने विधायक जनसुनवाई केंद्र पर संधारित रोजगार रजिस्टर के बारे में बताया और कहा कि उसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विधायक के नेतृत्व श्री जेपी व्यास, श्री किशन चौधरी आदि ने मंत्री श्री बिश्नोई को बुके भेंट कर उनका अभिनदंन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.