ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। दीपोत्सव 2025 के तहत आयोजित दीपावली मेला में आज रात शहर की डिजिटल दुनिया के सितारे एक छत के नीचे जगमगाएंगे। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 अक्टूबर की शाम भव्य इन्फ्लुएंसर अवार्ड नाइट का आयोजन किया जाएगा।
![]()  | 
| इन्फ्लुएंसर अवार्ड नाइट में चमकेंगे बीकानेर के डिजिटल सितारे | 
इस समारोह में बीकानेर के 25 चयनित इन्फ्लुएंसर्स को विभिन्न कैटेगरीज में सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति को सौ से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 25 रचनात्मक और प्रभावशाली डिजिटल चेहरों को प्रथम इन्फ्लुएंसर अवार्ड के लिए चुना गया है।
कार्यक्रम का आरंभ शाम 7 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मनोज कुड़ी और रोटेरियन हेमंत आसोपा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोमा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक सुनील चमड़िया, एमएमटीसी केशव गोल्ड के पीयूष सोनी, एन एस प्रूडेंट सर्विसेज के निदेशक राजेश पारीक, श्रीनाथ फाइनेंस सॉल्यूशन के मुरली पवार, जॉनी सर, जगदीश सर और शांतनु सर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
संगीत से सजी इस विशेष रात में बीकानेर के प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां और डीजे तोमर का आधुनिक साउंड सिस्टम दीपोत्सव को संगीत की लहरों से सराबोर कर देगा। दीपावली मेला में यह पहली बार है जब बीकानेर के डिजिटल क्रिएटर्स और कंटेंट मेकर्स को मंच पर सम्मानित किया जा रहा है।
यह आयोजन न केवल शहर के उभरते हुए डिजिटल कलाकारों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि बीकानेर की रचनात्मक प्रतिभा को नई पहचान भी दिलाएगा।

