ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 24 अक्टूबर। ग्राम सेवा शिविर की श्रृंखला में शुक्रवार को डण्डी और 2 एडीएम ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। उपखण्ड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया और ग्रामीणों को शिविरों का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
![]() |
| डण्डी और 2 एडीएम में आयोजित हुआ शिविर |
शिविर के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा 90 से अधिक मंगला पशु बीमा पॉलिसी, जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन, जॉब कार्ड वितरण और खातेदारी विभाग के साथ ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप कर दवाइयां दी गई। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध नाराजगी जताई। गुड्डी देवी का लंबे समय से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र उनके परिजनों को दिया गया।

