"आंगनबाडी बहन सम्मान"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राखी त्यौहार की विशेष सौगात

ट्रिपल एस ओ न्यूज़,  बीकानेर 4 अगस्त 2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सानिध्य मे दिनाँक 5 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा..इसी क्रम में सोमवार को "आंगनबाडी बहन सम्मान दिवस" के उपलक्ष्य में  कोलायत में कार्यरत समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

"आंगनबाडी बहन सम्मान"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राखी त्यौहार की विशेष सौगात
"आंगनबाडी बहन सम्मान"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राखी त्यौहार की विशेष सौगात

श्रीमती राजेश बाल विकास परियोजना अधिकारी कोलायत द्वारा राखी त्यौहार के उपलक्ष्य  कुल 289 मानदेयकर्मियों को मिठाई वितरित की और राखी त्यौहार की बधाई दी।  माननीय मुख्यमंत्री महोदय की पहल पर जुलाई माह में कार्यरत  प्रत्येक मानदेयकर्मी के खाते मे 501 रू. जमा करवाये गए! मिठाई वितरण कार्यक्रम के दौरान  मानदेयकर्मियों मे खुशी का माहौल रहा ! कार्यक्रम मे कार्यालय की सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती श्वेता जैन, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती शहनाज परवीन, श्रीमती अनुराधा शर्मा एवम कनिष्ठ लेखाकार श्री लीलाधर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.