ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 05 अगस्त। बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गठित समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिले के पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। जिला कलेक्टर ने सम्मानित होने वाले पांचों बुनकरों को बधाई दी है।
![]() |
बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले के पांच बुनकरों को मिलेगा जिला स्तरीय पुरस्का, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया चयन |
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के चयन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार हेतु बुनकरों के उत्पाद का चयन किया गया।
इन पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार श्री झंवर राम पुत्र श्री बुधा राम को कॉटन बेडशीट उत्पाद के लिए, द्वितीय पुरस्कार श्री राजकुमार मेघवाल पुत्र श्री मालाराम को मेरिनो जाली कटिंग शॉल उत्पाद के लिए, तृतीय पुरस्कार श्री महेन्द्र राम पुत्र केशुराम को थ्रो (कॉटन चदर) उत्पाद के लिए, सांत्वना पुरस्कार श्री सेवाराम पुत्र श्री चम्पालाल को थ्रो खेस (बासकेट रिब बुनाई) और श्री गंगाबिशन पुत्र ओमप्रकाश का बाथ टॉवेल उत्पाद के लिए प्रदान किया जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि चयनित बुनकरों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमशः 5100/- 3100/- 2100/ तथा 1500 की नकद राशि मय प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। नकद राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी।साथ ही उपरोक्त बुनकरों में से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त बुनकरों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भिजवाएं जाएंगे।